Today Breaking News

Ghazipur: ससुरालीजनों से प्रताड़ित विवाहिता ने लगाई फांसी, मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सास, ससुर व पति के मानसिक प्रताड़ना की शिकार बनी एक विवाहिता ने घर में फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। जबकि इसकी शिकायत विवाहिता अपने पिता से बराबर करती रहती थी। जब इसकी जानकारी मृतका के पिता को हुई, तो वह इस घटना से विक्षोभित होकर अपनी बेटी के सास, ससुर व पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न एवं प्रताड़ना को लेकर नामजद तहरीर दी। हालांकि, अभी पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। यह घटना नोनहरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव की है।

नोनहरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी शिवचरण कुशवाहा अपनी बेटी अंजू की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व नोनहरा थाना क्षेत्र के अरजानीपुर निवासी मुकेश कुशवाहा के साथ की थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक सब ठीक चल रहा था, फिर दहेज को लेकर धीरे-धीरे अंजू का मानसिक उत्पीड़न किया जाने लगा। पहले तो अंजू ने काफी सहा, लेकिन जब बात हद से ऊपर गुजरने लगी, तो उसने इसके बारे में अपने पिता को बतायी। बेबस पिता ने अंजू को ससुराल वालों से बराबर मिलकर रहने की बात कह सांत्वना देते रहते थे। लेकिन, ससुरा वालों की प्रताड़ना दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही थी। आये दिन झगड़ा होने से अंजू को कुछ नहीं समझ में आ रहा था कि वह क्या करे और अंत में विवश होकर उसने ऐसा कदम उठा लिया, जिससे उसके जीवन का अंत हो गया। मृतका के पीड़ित पिता शिवचरण कुशवाहा ने बताया कि मेरी बेटी को परिवार के लोग आये दिन मारते-पीटते रहते थे। इससे मेरी बेटी बहुत दु:खी रहती थी। परिवारिक कलह की वजह से मेरी बेटी ने रविवार की सुबह कमरे में पंखे की कुंडी में साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 28 वर्षीया अंजू का एक पुत्र और एक पुत्री भी है। पिता ने बताया कि रविवार की सुबह खाना बनाने के बाद अंजू से किसी बात को लेकर उसके ससुर व पति से झगड़ा हो गया था। इससे काफी कुंठित होकर कमरे के अंदर दरवाजा बंद कर अंजू ने पंखे की कुंडी में साड़ी लगाकर फांसी से लटक गयी। परिवार के लोग दवा लेने के लिए कहीं नजदीकी डॉक्टर के गए हुए थे। जब परिवार के लोग घर पहुंचे, तो देखा की अंजू फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह देख सभी अवाक रह गये। तभी इसकी सूचना गांवा वालों ने नोनहरा पुलिस को दे दी। सूचना पाने के बाद मौके पर तत्काल नोनहरा थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह व थोड़ी ही देर में कासिमाबाद सीओ महिपाल पाठक भी वहां पहुंच गये। मामले की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका अंजू के पिता शिवचरण कुशवाहा को जब इसकी जानकारी हुई, तो वह भी वहां पहुंच गये और अपनी बेटी अंजू के प्रताड़ना के बारे में पुलिस को बताते हुए सास, ससुर और पति के खिलाफ नोनहरा थाना में नामजद तहरीद दी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मृतका के नामजद ससुराल पक्ष के लोगों की तलाश में जुट गयी है। समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी।


 
 '