Ghazipur: नगदी समेत आभूषण भरे बैग लेकर चोर फरार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गोशलपुर गांव में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देते हुए नगद समेत लाखों रुपये के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। गांव निवासी चंद्रशेखर सिंह के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। पीछे के रास्ते छत की सिढी से घर में उतर गये और चोरीकर नगदी समेत आभूषण चुरा लिया। घर के मुखिया द्वारा मिली तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चंद्रशेखर सिंह का परिवार खाना खाने के बाद शनिवार की रात कमरे में सोने चला गया। रात लगभग दो बजे चोर छत के रास्ते घर में घुसे। चोरों ने कमरे में सोये परिजनों के कमरों की कुंडी बाहर से बन्द कर दी। इसके बाद एक घर में प्रवेश कर चोर आलमारी तोड़ने लगे। तभी खटपट की आवाज सुनघर के अंदर सो रही चंद्रशेखर सिंह की बहन जग गई। चंद्रशेखर सिंह की बहन को जगता देख चोर मेज पर रखा एयर बैग लेकर भागने लगा। चंद्रशेखर सिंह की बहन मंजेश इसका विरोध करते हुए चोर से भिड़ गयी। चोर अपने को फंसता देख ईंट से हमलाकर चंद्रशेखर सिंह की बहन मंजेस को घायल कर दिया और बैग सहित वह भाग निकला।
बाहर से कुंडी बंद होने के कारण परिजन मदद नहीं कर सके। मंजेस देवी ने कुंडी खोल परिजनों को कमरे से बाहर निकाला और पुलिस को मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। इसके बाद घर के मुखिया चंद्रशेखर सिंह ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया। इसमें उन्होंने बैग में रखे एक अदद सोने की चेन, एक जोड़ी झुमका, 10 हजार नगद, कपड़े सहित बैंक पासबुक व जरूरी कागजात चोरी होने की लिखित जानकारी दी गयी है। पिछले मंगलवार को इसी गांव के पप्पू सिंह की दुकान का ताला तोड़ चोरों ने लैपटॉप, प्रिंटर सहित नगदी चोरी कर लिया था। लगातार चोरी से ग्रामीण दहशत में हैं। थानाध्यक्ष केके सिंह ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।