Today Breaking News

Ghazipur: दंगा निरोधक शस्त्रों को किया गया दुरुस्त

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पंचायत चुनाव को देखते दंगा निरोधक शस्त्रों व उपयोग में लाये जाने वाले सभी शस्त्रों की जांच की गयी। जांच के लिए पहुंचे क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण ने शस्त्रों के साथ अन्य सामान को धूप में रखकर निगरानी करने के लिये निर्देशित किया। 

उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने को लेकर सभी दंगा निरोधक शस्त्रों की जांच करायी गयी है। साथ ही इसकी गिनती कराये जाने के साथ ही शस्त्रों को तेल आदि से चमकाया गया और फर धूप में इसे रख देख-रेख की गयी। कुछ शस्त्रों में जंग लगने लगे थे, उसे अलग करवाकर मरम्मत के लिए भेजा गया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि चुनाव के साथ ही कई त्यौहार भी पड़ने वाले हैं। इन्हें भी ध्यान में रखते हुए शस्त्रों व अन्य उपयोग में आने वाले सामानों का निरीक्षण किया गया है। इस दौरान एसडीएम शैलेंद्र प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह, स्टेशन पुलिस चौकी इंचार्ज अमित कुमार पांडेय, मंजर अब्बास, राकेश कुमार सिंह आदि पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।


'