उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने नदेसर अड़ी पर ली चाय की चुस्की और जमाया मगही पान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. काशी दौरे पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने नदेसर स्थित अड़ी पर शनिवार को चाय की चुस्की ली।
पैलेस की चाय की बजाय बनारस की मशहूर अड़ी पर आमलोगों के बीच कुल्हड़ में चाय पीते हुए हालचाल किया। करीब 15 मिनट तक वह रहे और शहर के बारे में जानकारी ली। शहर के सभ्रांतजनों की बैठकी के लिए मशहूर अड़ी पर धर्मेंद्र सिंह ने स्वागत किया। चाय के साथ राम सिंह चौहान की दुकान पर मगही पान जमाया। इस दौरान एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य कौशलेन्द्र सिंह पटेल, हंसराज विश्वकर्मा, नवीन श्रीवास्तव, नवीन कपूर, सिद्धनाथ शर्मा, राजेन्द्र यादव, अरविन्द पटेल, हीरा यादव आदि थे।