Today Breaking News

Ghazipur: सराफा व्यवसायी के साथ हुई लूट मामले की जांच करने पहुंचे एसपी सिटी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सादात नगर में सराफा व्यवसायी संग शुक्रवार की देरशाम हुई लूट के मामले में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। लूट की घटना की जांच हेतु जहां रात में ही सीओ राजीव द्विवेदी पहुंचे, वहीं शनिवार को एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने मौके पर पहुंचकर भुक्तभोगी से घटनाक्रम की जानकारी ली। घटना के विरोध में दुकानें बंद कर व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल थाने पहुंचा। एसओ ने एक सप्ताह के अंदर राजफाश करने का दावा किया। भुक्तभोगी की तहरीर पर केस दर्ज कर रात से लेकर सुबह तक पुलिस ने दर्जनों दुकानों के सामने लगी सीसी टीवी कैमरे का फुटेज खंगाला।

नगर के वार्ड संख्या पांच निवासी सर्राफा व्यवसायी कृष्णानन्द वर्मा पुत्र स्व. राजाराम सेठ को तमंचे से आतंकित कर बेखौफ बदमाशों ने शुक्रवार की देरशाम लूट की घटना को अंजाम दिया था। वह इसी वार्ड से सभासद भी है। भुक्तभोगी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब पौने नौ बजे वह अपनी दुकान बंद करके घर जाने के लिए चबूतरे पर खड़ा था। इसी बीच पश्चिम तरफ से काली रंग की बाइक आकर सामने रुकी और लाल रंग का जैकेट पहनकर पीछे बैठे नकाबपोश बदमाश ने उसे लक्ष्य कर पिस्टल तान दिया, तभी वह दूर छिटककर भाग खड़ा हुआ। इतने में बदमाश फायरिंग करते हुए चबूतरे पर गिरा उसका झोला लेकर चंपत हो गये। झोले में 35 हजार नकद समेत बही खाता और दुकान की चाभी थी। घटना के कुछ ही देर बाद पहुंचे एसओ दिव्यप्रकाश सिंह ने बाजार में कई दुकानों के सामने लगे सीसी टीवी कैमरे का फुटेज खंगाला, जिससे यह पता चला कि बदमाश बस स्टैंड की तरफ से आये थे। फुटेज को देखकर उनकी कद काठी और हुलिया के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है। देर रात सीओ राजीव द्विवेदी पहुंचे, तो आज सुबह एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने पहुंचकर भुक्तभोगी से घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने सादात, शादियाबाद और बहरियाबाद थाने की पुलिस के साथ ही स्वाट और सर्विलांस की संयुक्त टीम को मिलाकर कुल चार टीमें गठित कर घटना के जल्द राजफाश का दावा किया।


विरोध में बंद रहीं दुकानें

सर्राफा व्यवसायी संग हुई लूट की घटना के विरोध में शनिवार को कुछ देर तक बाजार की दुकानें बंद रहीं। व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल थाने पहुंचा और घटना के प्रति विरोध दर्ज कराया। एसओ दिव्यप्रकाश सिंह ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि कई दुकानों के सीसी टीवी फुटेज के आधार पर काफी हद तक पुलिस खुलासे के नजदीक पहुंच गई है। एक हफ्ते के अंदर घटना का राजफाश कर दिया जायेगा। इस दौरान शिवानन्द सिंह, एसजेआई आब्दी, गोपाल वर्मा, घनश्याम सोनी, राकेश वर्मा, प्यारेलाल वर्मा, यशवंत वर्मा, जितेंद्र कुशवाहा, अजय, सोनू, गोलू, मंगरु, डब्लू राम, संजय, विनोद, अमित, संतोष आदि समेत काफी लोग मौजूद रहे।


कस्बे में जल्द ही खुलेगी पुलिस चौकी

सीओ सैदपुर राजीव द्विवेदी ने बताया कि कस्बे में पुलिस चौकी की आवश्यकता है, जिसे आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर जल्द ही खुलवाया जायेगा। उधर एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी ने भी पश्चिमी छोर पर पोखरे के पास पुलिस चौकी स्थापित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि फिलहाल चीता मोबाइल को बाजार व आसपास हमेशा चक्रमण करते रहने का निर्देश दिया गया है।


2016 में भी हुई थी ऐसी घटना

ऐसी ही घटना 13 जुलाई वर्ष 2016 में सर्राफा व्यवसायी राकेश वर्मा के साथ हुई थी। वह देरशाम दुकान बंद कर घर जा रहे थे। अपने घर के सामने पहुंचे थे, तभी बाइक सवार बदमाश उनके हाथ से झोला छीनकर फरार हो गये थे। तत्कालीन एसओ सम्पूर्णानन्द राय के नेतृत्व में पुलिस ने बदमाशों की धर पकड़ के लिए काफी प्रयास किया। हांलाकि झोले में दुकान की चाभी और खाने-पीने का सामान ही था। ऐसी घटनाओं से व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

 
 '