Ghazipur: मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने दिया धरना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन ने अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को सरजू पांडेय पार्क में धरना दिया। प्रदेश सरकार को संबोधित पत्रक नायब तहसीलदार सत्येंद्र कुमार मौर्या को सौंपा। जिला संरक्षक सूरज प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा सात जून 2018 को एपीसी की अध्यक्षता में गठित कमेटी और आंगनबाड़ी संगठनों के साथ हुई वार्ता में आठ से 10 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय बढ़ोत्तरी की घोषणा की गई, जो अब तक नहीं मिली। आंगनबाड़ी व सहायिकाओं में घोर आक्रोश व निराशा व्याप्त है।
बिरनो ब्लाक अध्यक्ष अंजू चतुर्वेदी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं आज भी उपेक्षित हैं। विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं मेहनत कर रही हैं। यहां तक कि कोरोना महामारी में जब पूरा देश संकट में अपने घरों में बंद था, तब अपनी जान की परवाह किए बगैर फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में अग्रणी भूमिका निभाया। जिला उपाध्यक्ष रेखा पासवान ने बताया कि उस समय 62 वर्ष पूर्ण कर चुकी आंगनबाड़ी कार्यकर्तायों को बिना पेंशन और ग्रेच्युटी के अचानक रिटायरमेंट क ा फरमान जारी करते हुए सेवानिनिवृत्त कर दिया गया, जो गलत है। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आशा पटेल व संचालन रेखा पासवान ने किया। गीता, रीता, संजू, उमा, शीला, अनिता, राममूर्ति, सविता, पूजा, गुंजा आदि रहीं।