Ghazipur: शहर के कई मुहल्लों में फिर मॉर्निंग रेड, बिजली चोरी करने वालों में 24 पर एफआईआर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अधीक्षण अभियंता विजयराज सिंह के निर्देश पर अधिशासी अभियंता द्युतीय आदित्य पांडेय एवम शहर एसडीओ शिवम राय के नेतृत्व में शहर क्षेत्र के नुरूदीनपुरा, बर्बरहना, चैम्पियाबाग, इंदिरानगर कालोनी,मियापुरा एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में मॉर्निंग रेड किया गया।
जिसमे कुल 16 लोगो द्वारा मीटर से अलग केबल लगा के अथवा बिना स्वीकृत संयोजन के विद्युत उपभोग करने पर कार्यवाही की गई एव 8 लोगो का पूर्व में बकाया पर कटे केबिल बिना विभाग से अनुमति लिए हुवे केबिल जोड़ कर विजली उपभोग करने पर विद्युत धारा अधिनियम 138 B में विद्युत थाना रौज़ा पे प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही की गयी। अधिशाषी अभियंता आदित्य पांडेय ने आम उपभोक्ताओं से अपील किया कि घरेलू एव निजी नलकूप के ऊपर 100% सरचार्ज माफी योजना आया हुवा है जिसकी अन्तिम तिथि 15 मार्च है जिसमे सभी लोग अपना अपना रजिस्ट्रेशन विभाग में आकर अवश्य करा लें अन्यथा छूट से वांछित रह जाएंगे एव विजली चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर विविध कार्यवाही की जाएगी।
आगे उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी उपभोक्ता मीटर बाईपास करके अवैध रूप से अगर विजली चोरी करते पकड़े जाता है तो उसके ऊपर दंडात्मक विभागीय कार्यवाही करने के साथ साथ उससे विजली क्षतिपूर्ति के रूप में राजस्व वसूली भी की जाएगी और संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। छापेमारी में मुख्य रूप से विजिलेंस प्रभारी चंद्रभूषण प्रजापति,विजिलेंस जेई पंकज चौहान, हेड कांस्टेबल श्री प्रकाश, अंगद प्रसाद,प्रमोद चौबे,अवर अभियंता अविनाश सिंह,शशिकांत पटेल,एव समस्त निविदाकर्मी एव संविदाकर्मी लोग समल्लित रहे।