Today Breaking News

Ghazipur: आंबेडकर व रविदास की प्रतिमा को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, पांच गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गढार गांव में शनिवार को विवादित भूमि पर आंबेडकर व रविदास की मूर्ति रखने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। बड़ी संख्या में फोर्स के साथ पहुंचे एसडीएम ने मूर्ति हटवाते हुए मामले को संभाला। इस मामले में 22 नामजद सहित 30 के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया। इनमें से पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है।

गढार निवासी बसपा कार्यकर्ता चंद्रमा राम के घर के बगल में ही विवादित जमीन है जिसे चंद्रमा राम व अभिलाश यादव अपना बताते हैं। शनिवार की भोर में चंद्रमा अपने पक्ष के करीब दो दर्जन लोगों के साथ कब्जे की नियत से रविदास व आंबेडकर की मूर्ति रख दी। जब इसकी जानकारी अभिलाश को हुई तो वह भी अपने पक्ष के लोगों के साथ मौके पर डट गए। दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। हालांकि तब तक किसी की सूचना पर मुहम्मदाबाद एसडीएम राजेश कुमार, तहसीलदार व भारी संख्या लेकर पहुंच गए। एसडीएम ने समझा-बुझाकर दोनों मूर्तियों को वहां से हटवाकर मामला शांत कराया। अभिलाश यादव की तहरीर पर पुलिस 22 नामजद व 10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है। मौके से पांच लोग गुलाब चंद, मुन्ना राम, बाढू राम, राजकुमार व नंदू राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है। एहतियातन मौके पर पुलिस बल तैनात कर दी गई है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।- रामनेवास, थानाध्यक्ष।

 
 '