Today Breaking News

Ghazipur: 11 फीट उंचे वाहन ही हमीद सेतु पर कर सकते है आवागमन- जिलाधिकारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आदेशित किया है कि दिनांक 13 मार्च, 2021 द्वारा शहीद वीर अब्दुल हमीद सेतु (गाजीपुर-जमानियॉ सेक्सन, एनएच-97) के आवागमन हेतु सभी ट्रैक्टर-ट्राली जिसकी साईज 10X 6 X 2 कुल वाल्यूम 120 सीएफटी तक की भार वाहन क्षमता के वाहनों के आवगमन की अनुमति दी गयी थी।  

परियोजना निदेशक, भारतीय राष्ट्रीय प्राधिकरण, वाराणसी दिनांक 27 मार्च, 2021 द्वारा अवगत कराया गया है कि शहीद वीर अब्दुल हमीद सेतु (गाजीपुर-जमानियॉ सेक्सन, एनएच-97) के दोनों तरफ के पहुच मार्गो पर हाईट वार/हाईट गेज (सड़क की सतह से 3.40 मीटर की वर्टिकल क्लीयरेन्स) स्थापित करा दिए गए है। साथ ही गाजीपुर की तरफ के हाईट गेज एक सी.सी.टी.वी. कैमरे भी स्थापित करा दिए गए है, जिनका नियंत्रण सेतु के पास में अवस्थित थाना कोतवाली की रजागंज पुलिस चौकी द्वारा किया जायेगा, के साथ की उक्त सेतु से ऐसे सभी प्रकार के वाहन जिनकी अधिकतम ऊॅचाई 11 फीट हो, के आवागमन की स्वीकृति प्रदान की जाती है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जायेगा।

'