Today Breaking News

Ghazipur: तेज रफ्तार कार ने युवक को रौंदा, मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर नंदगंज थाना क्षेत्र में शनिवार रात सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया तो ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया तो वे मुआवाज और कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। लंबी जद्दोजहद के बाद जाम खुला और शव को पुलिस ने कब्जे में लिया। शव का पंचनामा भरकर नंदगंज पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया।

देवकली बाजार में शनिवार की रात युवक सुनील राम (34) सड़क किनारे जा रहा था। इसी दौरान सैदपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे चपेट में ले लिया। कार की टक्कर लगते ही वह उछलकर सड़क पर जा गिरा और घायल हो गया। कार चालक ने पहले तो कार रोकने का प्रयास किया लेकिन अनिंयंत्रित होने पर सड़क पर गिरे युवक को रौंदती हुई चली गई। कार सवार हादसे के बाद गाजीपुर की ओर भाग निकला। तभी पीछे से आ रहे वाहन के रुकने के बाद युवक को उठाया गया तो वह दम तोड़ चुका था। हाईवे पर हादसों से आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। जानकारी पाकर मृतक सुनीलराम के पिता राममूरत राम सहित परिजन भी मौके पर पहुंच गए और परिवार में कोहराम मच गया। बताया कि मृतक के पिता राममूरत राम ने बताया कि वह मजदूरी करके परिवार का जीविकोपार्जन करता था। जानकारी नंदगंज के थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार राय ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और शव कब्जे में लिया। हर संभव सहयोग का आश्वासन देकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने कार की तलाश की लेकिन कोई अतापता नहीं चल सका।


 
 '