Ghazipur: उपभोक्ताओं को सही बिल उपलब्ध कराएं मीटर रीडर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. लालदरवाजा उपकेंद्र परिसर में रविवार को अधीक्षण अभियंता विजय राज सिंह ने जिले के सभी मीटर रीडरों को दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने सरकार द्वारा ओटीएस समाधान योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए रीडरों को निर्देशित किया। कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अधीक्षण अभियंता ने कहा कि सभी मीटर रीडर प्रतिदिन अपने-अपने फील्ड में जाएं और हर उपभोक्ताओं का डोर-टू-डोर जाकर बिलिग करें। उपभोक्ता को बिल देते समय यह जरूर बताएं कि 15 मार्च तक ओटीएस एकमुश्त समाधान योजना लागू की गई है। सभी मीटर रीडरों को शत प्रतिशत प्रोब सक्सेज बिल बनाना अनिवार्य है। किसी कारणवश ऐसा न हो रहा है तो उपभोक्ता की सूची तैयार कर लें। औचक निरीक्षण करने के दौरान नोट बुक में उपभोक्ताओं का विवरण न रहने पर एफआइआर दर्ज करवाकर रीडरों को निष्कासित किया जाएगा। सरकार की मंशा के अनुरूप हर उपभोक्ताओं को समय पर सही बिल वितरण किया जाए। अधिशासी अभियंता एके पांडेय, मनीष कुमार, महेंद्र मिश्रा, आशीष चौहान, सहायक अभियंता अभिषेक राय, शिवम राय, सत्यनारायण चौरसिया, मिठाईलाल, विजय यादव, शिवशंकर आदि थे।