Ghazipur: वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भांवरकोल विकास खण्ड के शाहपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने शनिवार को उपजिलाधिकारी को पत्रक देकर कहा कि हमारे गांव के कुछ लोगों ने आपत्ति देकर गांव के लोगों का परिवार रजिस्टर में दर्ज जन्मतिथि के आधार पर वोटर लिस्ट से लोगों का नाम संशोधित करने और काटने का प्रार्थना पत्र दिया है। जो बिल्कुल गलत है।
उनका कहना है कि जन्म तिथि काल्पनिक दर्ज होती है। वोटर लिस्ट का सत्यापन राजस्व कर्मियों व शिक्षा विभाग के कर्मचारियों द्वारा किया जा चुका है और किसी भी गांव में परिवार रजिस्टर के आधार पर मतदाता सूची से नाम नहीं कटा है। इसलिए परिवार रजिस्टर के आधार पर नाम न काटा जाय। परिवार रजिस्टर में लोगों की जन्मतिथि का संशोधन कराया जाय। पत्रक देने वालों में महेश सिंह यादव, रामव्यास यादव, हीरा लाल गोंड़, किशोर यादव, रविन्द्र यादव, परमेश्वर, जयशंकर राम, मोती राम, रामजी पटेल, जयराम पटेल, इन्द्रदेव यादव, श्याम बिहारी पटेल, शिव कुमार यादव, वशिष्ठ यालव, चौबे यादव, राजेंद्र यादव आदि शामिल थे।