Today Breaking News

Ghazipur: इंट्री पास होने पर ही विवाह मंडप में मिलेगा प्रवेश- डीएम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नौ मार्च को होने वाले आयोजन को लेकर रविवार को रायफल क्लब के सभागार में बैठक हुई। 

इस दौरान तय किया गया कि विवाह मंडप में उसी को प्रवेश दिया जाएगा जिसके पास इंट्री पास होगा। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम लंका मैदान परिसर में नौ मार्च को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान 16 विकासखंडों एवं दो नगर पालिकाओं को मिलाकर 396 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जाएगा। जिसमें परिवार के लोग भी शामिल होंगे। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि विवाह समारोह मेें बैठने, खाने, पार्किंग की व्यवस्था सही तरीके से कराई जाए। व्यवस्थाएं बेतर तरीके से होनी चाहिए। किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए शादी समारोह स्थल पर लड़का और लड़की पक्ष से दो-दो व्यक्ति मौके पर रहेंगे। अन्य किसी भी पारिवारिक व्यक्ति को अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके लिए उन्हें प्रशासन से इंट्री पास दिए जाएंगे। जिससे वह विवाह मंडल में बेरोक टोक आ जा सकेंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विवाह के दौरान कोविड 19 की गाइड लाइन का हर हाल में पालन कराना होगा। ताकि कोई भी इसका उल्लंघन न कर सके।

 
 '