Today Breaking News

एक महीने बाद उप्र में फिर 150 के पार हुए कोरोना पॉजिटिव, दो संक्रमितों की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. करीब एक माह पूरा होने पर प्रदेश में एक दिन में पाजिटिव पाए जाने वाले केसों की संख्या फिर से 150 के पार हुई है। मंगलवार को एक दिन में मिलने वाले पाजिटिव केसों की संख्या 151 दर्ज की गई। इससे पूर्व 11 फरवरी को एक दिनी केसों की संख्या 179 थी। उसके बाद से लगातार 100 के इर्दगिर्द ही किया जाता रहा। 15 फरवरी को तो यह संख्या 58 पर पहुंच गई थी। एक दिनी पाजिटिव केसों की संख्या में यह वृद्धि प्रदेश में कोविड नियंत्रण के लिए जारी अभियान के लिए अच्छे संकेत नहीं माने जा रहे। क्योंकि जितनी अवधि में 151 पाजिटिव केस पाए गए हैं उतनी ही अवधि में डिस्चार्ज होने वालों की संख्या भी काफी कम हो गई है।

मंगलवार को 101 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं जबकि तीन दिन पूर्व छह मार्च को जितने पाजिटिव केस मिले थे उससे तीन गुना से भी अधिक मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज किए गए थे। आज दो कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई। ये मौतें सोनभद्र एवं बहराइच में हुई हैं। इसे मिलाकर प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 8,740 हो गई है। इसी प्रकार से प्रदेश में अब तक कुल पाजिटिव केसों की संख्या 6,04,527 हो गई है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में आज कुल 1,00,663 सेम्पल टेस्ट किए गए हैं। इस प्रकार से प्रदेश में अब तक किए गह सेम्पल टेस्ट की संख्या 3,22,70,637 हो गई है।

'