Today Breaking News

Ghazipur: 122 अवैध ई-टिकटों के साथ रेल टिकटों के दलाल की हुई गिरफ्तारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. औड़िहार आरपीएफ ने स्टेशन पर खड़ी ट्रेन से बुधवार को रेल टिकटों के दलाल को दो लाख 29 हजार मूल्य के 122 अवैध ई-टिकटों के साथ पकड़ लिया। गुरुवार को उसे पत्रकारों के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया।

आरपीएफ प्रभारी नरेश कुमार मीणा ने बताया कि रेल टिकटों क कालाबाजारी करने वाले अमित कुमार तिवारी (30) निवासी जैदोपुर मठिया थाना बांसडीह जिला बलिया की लंबे समय से तलाश थी। आरपीएफ औड़िहार को मुखबिर से सूचना मिली कि वह फर्जी नाम-पता से मुंबई से पवन एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा बुधवार को औड़िहार स्टेशन पहुंचेगा। वहां कुछ लोगों से मिलकर उसे टिकट देना था। पहले से तैनात आरपीएफ के जवानों ने उसे ट्रेन के अंदर ही दबोच लिया। अमित की तलाशी में उसके पास से दो लाख 29 हजार 55 रुपये मूल्य के अवैध 122 रेल ई-टिकट बरामद हुए। देवरिया और औड़िहार आरपीएफ के संयुक्त अभियान में चलाए जा रहे ताबड़तोड़ छापेमारी से घबराकर अमित मुंबई में छिप गया था। देवरिया के आरपीएफ प्रभारी अबु गफ्फार ने बताया कि तीन वर्षों से रेलवे के टिकटों की कालाबाजारी करने वाला अमित बलिया से गिरफ्तार अपने साथी दीपक की गिरफ्तारी के बाद से बराबर अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था।

'