Today Breaking News

वाराणसी में मस्जिद के लाउडस्पीकर से अजान को लेकर छात्र ने किया का ट्वीट, पुलिस ने दिया कार्रवाई का निर्देश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. मस्जिद में लाउडस्पीकर से अजान को लेकर परेशानी का एक और मामला सामने आया है. यह मामला पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जुड़ा है. यहां बीएचयू के एक छात्र ने वाराणसी पुलिस को ट्वीट कर यह शिकायत की है कि घर के बगल में मस्जिद है और वहां से निकलने वाली आवाज से तनाव हो रहा है. कृपया इसका निवारण करने की कृपा करें. खास बात यह रही कि वाराणसी पुलिस ने बकायदा इस पर रिप्लाई करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

मामला वाराणसी के भदैनी इलाके का है. यहां बीएचयू के छात्र करुणेश पांडेय किराए पर कमरा लेकर रहते हैं. करुणेश पांडे ने गुरुवार सुबह वाराणसी पुलिस को एक ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैं करुणेश पांडे वाराणसी के भदैनी में कमरा लेकर रहता हूं. हमारे बगल में मस्जिद है, जहां से प्रत्येक सुबह, दोपहर, शाम, रात लाउडस्पीकर पर जोर-जोर से चिल्लाने से मानसिक अवरोध उत्पन्न होता है. महोदय से निवेदन है कि यथोचित उपाय करें.'


इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए वाराणसी पुलिस ने लिखा, 'उक्त प्रकरण के संबंध में भेलूपुर प्रभारी निरीक्षक को कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए हैं.'

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वीसी ने की थी शिकायत

बता दें कि इससे पहले प्रयागराज में इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने लाउडस्पीकर से अजान को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस को पत्र लिखा था. इसके बाद अब करुणेश पांडे का यह ट्वीट बनारस में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. लाउडस्‍पीकर से अजान के की शिकायत का वाराणसी में यह पहला मामला है.

'