Today Breaking News

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव: जानें तक कब जारी होगी फाइनल आरक्षण लिस्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के लिए सभी जिलाें में आरक्षण सूची जारी हाे गई है। अब उस पर आपत्ति ली जा रही है। तय शेड्यूल के हिसाब से कल (23 मार्च ) तक आपत्तियां ली जाएंगी। इसके बाद आपत्तियों का निस्तारण होगा। 25 मार्च तक फाइनल सूची तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अगले दिन 26 मार्च को इस फाइनल आरक्षण लिस्ट को सार्वजनिक कर दिया जाएगा। उसी दिन यह साफ हो जाएगा 20 मार्च काे जारी आरक्षण लिस्ट में कितना बदलाव हुआ है। पिछले तीन मार्च को जारी हुई आरक्षण सूची के बाद चार दिन तक आपत्तियों का समय दिया गया था, पर इस बार तीन दिन का समय है।

आने लगी कई तरह की आपत्तियां : 

दूसरी आरक्षण सीट जारी होने के बाद आपत्तियों का दौर शुरू हो गया है। काफी उम्मीदवारों ने आरक्षण सूची पर सवाल उठाते हुए आपत्तियां दर्ज कराई है। किसी ने कहा कि हमारी यहां एससी होनी थी, पर ओबीसी हो गई तो किसी ने कहा कि महिला होनी थी पर सामान्य आदि विभिन्न आरोपों की आपत्तियों तैयार हो गई है।शनिवार की शाम आरक्षण की दूसरी सूची जारी होने के बाद 23 तक आपत्तियां ली जाएगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद 25 तक फाइनल सूची तैयार कर चस्पा की जाएगी। पिछले तीन मार्च को जारी हुई आरक्षण सूची के बाद चार दिन तक आपत्तियों का समय दिया गया था, पर इस बार मात्र तीन दिन का समय है। पिछले बार 650 से अधिक आपत्तियों आई थी, पर इस बार इससे भी अधिक आपत्तियां आने की आशंका है। डीपीआरओ प्रमोद कुमार यादव ने बताया 23 तक आपत्तियां ली जाएगी। निस्तारण के बाद फाइल सूची प्रकाशित की जाएगी।


45 से ज्यादा आपत्तियां : 

पंचायत चुनाव के आरक्षण को लेकर दूसरे दिन रविवार को 45 आपत्तियां आयी है। दो दिन के अंदर कुल 70 आपत्तियां डीपीआरओ विभाग में प्राप्त हो चुकी है। रविवार को भी आपत्ति दर्ज कराने के लिए काफी लोग डीपीआरओ कार्यालय और कलक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम में पहुंचे है।

'