Today Breaking News

Ghazipur: मुंबई से भागकर गांव पहुंचा कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिरनो थाना क्षेत्र के मलेठी गांव में मुंबई से भागकर दो दिन पूर्व एक संक्रमित पहुंचने से हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित को होम आइसोलेट करने के साथ उसकी निगरानी शुरू कर दी है। इसके साथ ही मुंबई, केरल एवं पंजाब से आने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। विभाग के अधिकारियों ने जहां अलर्ट जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। साथ ही सतर्कता भी बढ़ा दी है। विभाग की तरफ से प्रतिदिन 1500 लोगों की जांच का लक्ष्य तय किया गया है।

मलेठी गांव निवासी एक किशोर मुंबई में रहता है। वह घर आने के लिए मुंबई स्टेशन पहुंचा। वहां जांच के दौरान उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहां के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आइसोलेट होने का निर्देश दिया। इधर किशोर किसी तरह उनकी नजरों से बचकर ट्रेन से गांव पहुंच गया। मुुंबई से रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को जब भेजी गई तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सीएमओ डा. जीसी मौर्या ने एसीएमओ के नेतृत्व में टीम बनाकर संक्रमित किशोर के घर भेजा। जहां टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ होम आइसोलेट कर दिया। होम आइसोलेशन की अवधि के दौरान घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई। इसके अलावा टीम उसकी मानीटरिंग भी कर रही है। उधर, शासन से मिले निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मुंबई, केरल एवं पंजाब से आने वाले हर व्यक्ति पर विशेष नजर रख रही है। ताकि कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण किया जा सके।


मुंबई से भागकर आए संक्रमित को होम आइसोलेट कर मानीटरिंग की जा रही है। साथ ही तीन प्रांतों से आए लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। सतर्कता भी बढ़ा दी गई है।- डा. जीसी मौर्या, सीएमओ।

 
 '