Ghazipur: कार सवार हथियारबंद बदमाशों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का डंपर लूटा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र ग्राम पंचायत चावनपुरगनी के पास से सोमवार की रात कार सवार हथियारबंद बदमाशों ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण में लगे मिट्टी ढो रहे डंपर को लूट लिया। साथ ही चालक को बंधक बनाकर अपने साथ लेते गए और उसी दिन रात दो बजे औड़िहास के पास उसे गाड़ी से उतार दिए। चालक की सूचना पर गुरुवार को डंपर मालिक ने चार अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया, जिसके आधार पर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।
अंबेडकरनगर जिला आलापुर थाना अंतर्गत सेहरामऊ निवासी डंपर मालिक दिनेश कुमार यादव ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि सोमवार की रात लगभग नौ बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे किमी 312 से बलिया के सहतवार थाना क्षेत्र के बाबूरानी निवासी मेरा ड्राइवर संजय चौहान डम्पर लेकर साइट पर मिट्टी का कार्य करने जा रहा था। वह ओरिएंटल स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कैंप कार्यालय बूढ़नपुर से 500 मीटर पश्चिम ग्राम चावनपुरगनी की ओर पहुंचा ही था कि वहां पर पहले से मौजूद एक कार से दो लोग उतरे और डंपर को रोकवा ड्राइवर को गाड़ी से नीचे उतार लिया। इसके बाद उसे हथियार से डरा-धमकाकर अपनी कार में बैठा लिया। कार में से ही तीसरा व्यक्ति निकलकर डंफर को अपने कब्जे में लेकर जाने लगा। उक्त कार में चौथा व्यक्ति गाड़ी चला रहा था। मेरे ड्राइवर को असलहा दिखाकर जान से मार देने की धमकी देते हुए करीब दो बजे औड़िहार स्टेशन के पास छोड़ दिए। चालक ने छूट कर आने के बाद उक्त सारी घटना मुझे बताई, तो मैंने अपने स्टाफ के साथ अपने डंफर को काफी दूर तक खोजा, लेकिन नहीं मिला। कोतवाल श्याम जी यादव ने बताया कि डंपर मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
