Ghazipur: ध्वनि विस्तारक यंत्र से शांतिपूर्ण वातावरण में वोट डालने की पुलिस कर रही अपील
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में वोट डालने की गांव-गांव में अपील कर रही है।
थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के रामपुर बंतरा, नैसारा, पहाड़पुर, महमूदपुर, कुंवरपुर, कटघरा सहित दर्जनों गांव में चक्रमण कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। कहा कि कहीं से कोई भी झड़प की सूचना मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रत्याशी एक-दूसरे पर छींटाकशी न करें। दूसरों के बारे में बात करने से बेहतर है कि अपनी अच्छाई जनता से बताएं और वोट मांगें। गांव के माहौल को अच्छा बनाएं। किसी को प्रलोभन देकर वोट मांगने की कोशिश न करें। कोई भी जिलाबदर व्यक्ति गांव में दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। अपना गांव अपने लोग किसी से बैर भाव न रखें। मुद्दों और सिद्धांतों पर चुनाव लड़ें।
