Ghazipur: कोरोना संक्रमित मिलने पर भी गांव सैनिटाइज नहीं
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. खानपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। वर्तमान में गांव के करीब 40 लोग संक्रमित हैं। अब तक एक प्रधान प्रत्याशी सहित आठ लोगों की मौत हो चुकी है।
लेकिन गांव में इतना होने के बाद भी अभी तक गांव में सैनिटाइजेशन नहीं किया गया। जिससे ग्रामीण डरे हुए हैं। गांव के करीब दस परिवारों के सभी लोग कोरोना संक्रमित होकर अपने घर में कैद हैं और बार-बार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फोन करने के बावजूद अभी तक गांव में न तो सेनेटाइज किया गया और न ही दवा बांटी गई। एसडीएम और जिला चिकित्साधिकारी के आश्वासन के बावजूद अभी तक किसी मरीज को सामान्य दवा तक वितरित नहीं की गई। सैदपुर के चिकित्सा अधीक्षक ने सभी मरीजों को व्हाट्सऐप पर दवा की पर्ची भेजकर कहा कि बाहर से दवा मंगा लीजिए। जबकि एडसीएम सैदपुर ने संक्रमितों और उनके परिजनों को बाहर निकलने के लिए मना किया है। परेशान लोग स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी और लापरवाही से परेशान होकर मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
