Today Breaking News

Ghazipur Panchayat Chunav: कल शाम थम जाएगा चुनाव का शोर, प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है। वैसे-वैसे प्रत्याशियों के प्रचार की गति भी तेजी पकड़ती जा रही है। प्रशासनिक अधिकारी भी चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। 27 अप्रैल की शाम से चुनाव का शोर थम जाएगा। 

सैदपुर के उपजिलाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि सैदपुर तहसील क्षेत्र के कुल 248 गांवों में पंचायत चुनाव होने हैं। इसमें सैदपुर ब्लाक के 98, देवकली ब्लाक के 106, सादात के 35 और मनिहारी के नौ गांव शामिल हैं। उन्होने बताया कि इसमें स्थानीय तहसील क्षेत्र में देवकली और सैदपुर के अलावा सादात और मनिहारी के आंशिक ब्लाक क्षेत्र भी शामिल हैं। इसमें सैदपुर ब्लाक के लिए 15 जबकि देवकली के लिए 12 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। पूरे सैदपुर तहसील को चार जोन सैदपुर, देवकली, नंदगंज और खानपुर के रूप में बांटा गया है। इसमें पूरे सैदपुर तहसील में कुल 278 मतदान केंद्रों और 735 बूथों की स्थापना की गई है। सैदपुर ब्लाक के 113 केंद्र, 341 बूथ, देवकली के 116 केंद्र, 319 बूथ, सादात के 39 केंद्र, 42 बूथ तथा मनिहारी के 10 केंद्र 33 बूथ शामिल रहेंगे। सैदपुर ब्लाक के चुनाव अधिकारी दिलीप कुमार पांडेय ने बताया कि 29 अप्रैल को सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक मतदान कराया जाएगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान प्रक्रिया के दौरान मतदान केंद्र की परिधि से दो सौ मीटर के भीतर मतदाताओं और तैनात किए गए कर्मचारियों के अलावा किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। कोविड -19 प्रोटोकाल के तहत मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करना आवश्यक होगा।

 
 '