Today Breaking News

Ghazipur: ओवरटेक को लेकर ट्रैक्टर चालक की ईंट-पत्थर से कूंचकर हत्या

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भांवरकोल थाना क्षेत्र के बसनिया गांव के पास बुद्धवार की रात में ओवरटेक को लेकर बाइक‍ सवारों ने ट्रैक्‍टर चालक की पत्‍थर से सिर कूंच कर हत्‍या कर दी। 

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बक्‍सर निवासी देवेंद्र प्रजापति ट्रैक्‍टर चलवाते थे। फागू चौहान उनका ट्रैक्‍टर चालक था। रात में वह कहीं जा रहा था इसी दौरान रात 12 बजे बसनिया गांव के पास ओवरटेक की बात को लेकर बाइक सवार दो लोगों से कहासुनी होने लगी और पत्‍थर से ट्रैक्‍टर चालक के सिर पर वार कर उसकी हत्‍या कर दी। घटना की खबर लगते ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गये। उन्‍होने बताया कि ओवरटेक को लेकर ट्रैक्‍टर चालक की हत्‍या हुई है। इस संदर्भ में पुलिस ने दोनों हत्‍यारों को गिरफ्तार कर लिया है।

 
 '