Today Breaking News

Ghazipur: धू-धू कर जलने लगा रैक पर खड़ा ट्रक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नंदगंज रेलवे स्टेशन पर सीमेंट लादने के लिए रैक पर खड़े ट्रक में गुरुवार की दोपहर अचानक आ लग गई। 

यह देख आसपास के लोगों ने बगल के गड्ढे में भरे पानी से किसी तरह आग पर काबू पाया। तब तक ट्रक का केबिन पूरी तरह से जल गया था। ट्रक ड्राइवर छोटेलाल अपना ट्रक नंदगंज रेलवे गोदाम रैक पर सीमेंट की बोरी लादने के लिए खड़ा करके भोजन करने चला गया। दोपहर लगभग 12 बजे अचानक ट्रक के अगले हिस्से में आग लग गई और धू-धू कर जलने लगा। यही नहीं ट्रक अपने आप स्टार्ट होकर और हार्न बजते हुए 10 मीटर आगे बढ़ कर सामने खड़ी ट्रक में पीछे से टकरा गया। इससे सामने वाले ट्रक के ढाला में भी आग पकड़ ली। यह वाकया देखकर वहां मौजूद अन्य ट्रकों के ड्राइवर तथा ग्रामीण दौड़ कर मौके पर पहुंचे किसी तरह आग पर काबू पाए। तब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। ट्रक में आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी, किसी को नहीं पता चल सका। ट्रक ददरीघाट निवासी इंद्रजीत की बताई जा रही है।


 
 '