Today Breaking News

Ghazipur: पंचायत चुनाव के लिए मतदान आज, 16 विकासखंडों के 4654 मतदान स्थलों पर होगा मतदान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को मतदान कराया जाएगा। जिले के सोलह विकासखंडों के 4654 मतदान स्थलों पर होने वाले चुनाव में 29 लाख 23 हजार से अधिक मतदाता 21643 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। 

जिले को 33 जोन तथा 205 सेक्टर में विभाजित किया गया है। मतदान सुबह सात बजे से शुरु होकर शाम छह बजे तक चलेगा। सोलह विकासखंडों में ग्राम पंचायत के प्रधान पद की 1237, ग्राम पंचायत सदस्य पद, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 1648 तथा जिला पंचायत सदस्य 67 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में सभी विकासखंडों के 29 लाख 23 हजार 400 मतदाता प्रधान पद के 8498, ग्राम पंचायत सदस्य पद के 4378, क्षेत्र पंचायत सदस्य 7785 तथा जिला पंचायत सदस्य पद के 982 उम्मीदावारों की किस्मत का फैसला करेंगे। जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए 33 जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही 205 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निगरानी का जिम्मा सौंपा गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच कराए जाने वाले मतदान के लिए विभिन्न मतदान स्थलों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। सभी विकासखंडों में 1626 मतदान केंद्र तथा 4654 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा मतदेय स्थल जमानिया विकासखंड में 372 तथा सबसे कम 187 करंडा ब्लाक में बनाए गए हैं।

'