महामूर्ख मेला में वाराणसी के डॉ. राजेंद्र प्रसाद घाट पर हुआ मूर्खों का जमावड़ा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. कोरोना महामारी से सहमे जनजीवन में बनारसी मस्ती व फक्कड़पन का रंग घोलते डॉ. राजेंद्र प्रसाद घाट पर सजा महामूर्ख मेला। गुरुवार की शाम अपनी तरह के इस अनूठे आयोजन ने हास्य का जो वातावरण सृजित किया कि हंसते-हंसते लोगों के पेट में बल ला दिया। दूसरे चरण में हुए कवि सम्मेलन में कवियों के कविता पाठ पर लोग देर रात तक ठहाके लगाते रहे।
गर्दभ ध्वनि से आरंभ हुए इस आयोजन में अनोखा विवाह हुआ। नगर की प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ. शालिनी टंडन दूल्हा बनीं और सोलह श्रृंगार कर उनके पति वरिष्ठ नेत्र सर्जन डाॅ. अनुराग टंडन दुल्हन, लेकिन गड़बड़ मंत्रोच्चारण से चटपट हुए इस विवाह का हश्र छुट्टा-छुट्टी तक जा पहुंचा। इस मौेके पर नगाड़े की थाप पर विलुप्त हो रही नृत्य कला के प्रदर्शन ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया।
आयोजन का उद्घाटन मुख्य अतिथि धर्म-संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने किया। उनके समेत विशिष्ट अतिथियों प्रमुख उद्यमी आरके चौधरी, दीपक बजाज, डॉ. राहुल सिंह, डाॅ. विजयनाथ मिश्र, डॉ. अजय चौरसिया, विष्णुकांत शर्मा, पीएनबी के मंडल प्रमुख आदि का सब्जियों की माला, स्मृति चिह्न व बेलन आदि देकर स्वागत किया गया। शनिवार गोष्ठी के इस खास आयोजन में स्वागत अध्यक्ष जगदंबा तुलस्यान व सचिव सुदामा तिवारी और संचालन युवा कवि दमदार बनारसी ने किया। बनारस बार एसोसिएशन के महामंत्री विवेक सिंह, पूर्व अध्यक्ष विवेक शंकर तिवारी, आचार्य डॉ. विनोद राव पाठक, रामू पांडेय, नरसिंह बाबा, आलोक श्रीवास्तव, बजरंग राठौर, अरमान अहमद, नसीर अहमद आदि थे।