Ghazipur: पटकनिया गांव में युवक ने की आत्महत्या, आठ माह पहले हुई थी शादी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सुहवल थाना क्षेत्र के पटकनिया गांव में शुक्रवार की देर रात एक युवक ने घरेलू कलह से ऊबकर पंखे के हुक से साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर घटना के बाद परिजनों के बिलखने से गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।
गांव निवासी संदीप सिंह (25) रोज की तरह परिवार के साथ भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह करीब चार बजे परिजन जब दरवाजा खोलने की आवाज लगाने लगे। अंदर से कोई हलचल न होने पर लोगों ने खिड़की से देखा तो पंखे के हुक के सहारे फंदे से लटकता शव देखकर वह चीखने-चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दरवाजे को तोड़ शव को नीचे उतरवाया।
परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की दादी गुलजारी देवी की तेरही थी। गांव एवं परिजनों को भोजन कराने के बाद युवक अपने कमरे में सोने चला गया। परिजनों ने बताया कि युवक की शादी आठ माह पहले हुई थी। ग्रामीणों के मुताबिक आए दिन परिवार के सदस्यों से किसी बात को लेकर युवक की नोकझोंक होती रहती थी। मृतक अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था। युवक दिल्ली में प्राइवेट काम करता था। परिवार का मुख्य कमासुत था। इस घटना के बाद गांव तथा क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि छानबीन में प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि युवक ने पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या की है। शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है।