Ghazipur: जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सपा से चार प्रत्याशियो ने किया आवेदन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिला पंचायत चुनाव के मतगणना के बाद अब अध्यक्ष पद के लिए जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो गयी है। अध्यक्ष पद के दावेदारो में सबसे अधिक संख्या समाजवादियो की है।
जिला अध्यक्ष रामधारी यादव ने बताया कि अब तक कुल चार प्रत्याशियो ने आवेदन किया है। जिसमें जमानियां प्रथम से जिला पंचायत सदस्य कुसुमलता पत्नी मुकेश यादव, जमानियां तृतीय से प्रियंका यादव पत्नी फरिंद्र यादव, बिरनो तृतीय से नरेंद्र यादव की माता प्रभावती यादव, बिरना द्वितीय से मटरू पहलवान की मां बसंती यादव ने टिकट के लिए आवेदन किया है।
श्री यादव ने बताया कि सारे आवेदनो पर विचार कर संभावित प्रत्याशियो का नाम लखनऊ भेजा जायेगा, फिर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रत्याशी के नाम की घोषणा करेंगें। भाजपा में अभी तक मनिहारी पंचम से डॉ. वंदना यादव पत्नी डॉ. विजय यादव मैदान में प्रचार कर रही है। वहीं जिले में सबसे चर्चित निर्दल प्रत्याशी सपना पत्नी पंकज सिंह चंचल का जनसम्पर्क पूरे जनपद में हो रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शतरंज की विसाद बिछाई जा रही है अब देखना है कि बाजी किसके हाथ लगती है।