Today Breaking News

Ghazipur: 15 हजार इनामियां गैंगेस्टर मनोज सिंह गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सैदपुर के निकट पर्वेक्षण में मंगलवार को थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह मय हमराह फोर्स के तलाश पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त थाना क्षेत्र में मामूर थे कि सूचना मिली कि थाना सादात पर पंजीकृत मु0अ0सं0 90/21 धारा 307,323,504 IPC व 3(2)(5) A SC/ST एक्ट से सम्बन्धित पुरस्कार घोषित अभियुक्त मनोज सिंह पुत्र लल्लन सिंह भीमापार से खिदिरगंज होते हुए मेहनाजपुर आजमगढ़ जाने वाले मार्ग पर जा रहा है। 

इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष सादात मय हमराहियान खिदिरगंज पुलिया के पास पहुंच कर आने जाने वाले वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग करने लगे तभी भीमापार के तरफ से आती हुई एक चार पहिया वाहन को हम पुलिस वालो द्वारा टार्च की रोशनी देकर रोकने का इशारा किया गया तो ड्राइविंग सीट पर बैठा व्यक्ति गाड़ी से उतरकर भागने लगा, जिसे हमराही कर्मचारीगण की मदद से 15-20 कदम दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम, पता पूछा गया तो उसने अपना नाम मनोज सिंह पुत्र लल्लन सिंह निवासी ग्राम गौरा थाना सादात गाजीपुर बताया। उक्त अभियुक्त मु0अ0सं0 90/2021 में 15000 रुपये का पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त है। पकड़े गये अभियुक्त की तलाशी ली गयी तो एक अदद पिस्टल .32 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर तथा चार पहिया वाहन नं0 UP 61 AC 9173 विटारा ब्रेजा सफेद रंग का बरामद हुआ । विटारा ब्रेजा थाना सैदपुर के मु0अ0सं0 234/19 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित है तथा  जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेश दिनांक 04.01.2021 के अन्तर्गत धारा 14(1) की कार्यवाही में कुर्क की गयी थी । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।

 
 '