Ghazipur: भूमि विवाद को लेकर बरामदे में सो रहे व्यक्ति को मारी गोली, हालत गंभीर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के घटारो गांव में सोमवार की देर रात भूमि विवाद को लेकर गांव के ही मनबढ़ ने बरामदे में सो रहे मन्हई चौहान (50) को लक्ष्य कर सिर में गोली मार दी। इससे वह लहूलुहान हो गए। आनन-फानन स्वजन स्थानीय सीएचसी ले गए, जहां से उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। पत्नी संतरा देवी की तहरीर पर पुलिस पड़ोस के आरोपित द्वारिका यादव को गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है।
एक सप्ताह पूर्व मन्हई चौहान और उनके पड़ोसी द्वारिका यादव के परिवार के साथ दीवार बनाने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को गिरफ्तार कर 151 धारा के अंतर्गत कार्रवाई भी की थी। आरोप है कि इससे खुन्नस खाए पड़ोसी के साथियों ने दबंगई दिखाते हुए मन्हई को सोते समय गोली मार दी। बरामदे में सो रही उनकी पत्नी फायरिग की आवाज सुनकर जग गई और शोर मचाने लगी। कोतवाल प्रभारी वैभव सिंह ने बताया कि मन्हई चौहान की पत्नी संतरा देवी ने अपने पड़ोसी द्वारका यादव के अलावा अन्य के खिलाफ तहरीर दी है। द्वारिका यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
