Today Breaking News

मुख्तार अंसारी को एमपी-एमएलए कोर्ट प्रयागराज भेजने की दरख्वास्त, आवेदन पर सुनवाई 25 मई को

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. बांदा जेल में निरुद्ध सदर विधायक मुख्तार अंसारी के गैंगस्टर मामले में विशेष शासकीय अधिवक्ता कृष्ण शरन सिंह ने गुरुवार को अदालत में आवेदन कर उनके मामले को एमपी -एमएलए कोर्ट प्रयागराज में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है। इस पर गैंगस्टर की विशेष अदालत एडीजे राम अवतार प्रसाद ने आरोपित मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता को आवेदन की प्रति आपत्ति हेतु उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए सुनवाई हेतु 25 मई की तारीख नियत कर दी है।

दूसरी ओर सदर विधायक के अधिवक्ता दारोगा सिंह ने बताया कि इस मामले में विवेचना अभी जारी है जब तक चार्जशीट अदालत नहीं आती तब तक शासकीय अधिवक्ता के आवेदन का कोई औचित्य नहीं हैं । ज्ञातव्य है कि फर्जी असलहा लाइसेंस मामले में आरोपित आधा दर्जन लोगों के साथ सदर विधायक के विरुद्ध गैंगस्टर का मामला दक्षिण टोला थाने में पंजीकृत है । मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता ने उक्त अदालत में आवेदन कर डाक्टरों की सलाह के अनुसार जेल में सुविधाएं मुहैय्या न कराने का शिकायती आवेदन किया है। इसपर जेल से रिपोर्ट मांगी गयी है और आवेदन पर सुनवाई के लिए 24 मई नियत की गई है ।

'