Today Breaking News

Ghazipur: 20 मिले कोरोना संक्रमित, दो मरीजों की गई जान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में संक्रमित मरीजों के मौत के आंकड़ा कम नहीं हो रहा है, जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है। बुधवार को 20 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, वहीं दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोनामुक्त जनपद बनाने के लिए जागरुकता अभियान सहित वैक्सीनेशन व कोविड-19 की जांच कराई जा रहीं है।

नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की जांच कराई जा रहीं है। अब कुल संक्रमित की संख्या 21413 मरीजों है, इसमें 20754 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके है। वहीं 478 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि 257 संक्रमित मरीजों का इलाज के दौरान मौत हो गई है। विभाग की ओर से छह लाख आठ हजार 121 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की गई है, जिसमें पांच लाख 70 हजार 812 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना के नोडल व एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि संक्रमित मिले मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए है, वहीं सभी को रिपोर्ट नहीं आने तक होम क्वारंटीन रहने के कहा गया है। 20 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जबकि दो संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। संक्रमण से बचाव के बाजारों में उचित दूरी का ख्याल रखे व मास्क जरूर पहने।

'