Today Breaking News

Ghazipur: रद्द हुईं 24 पैसेंजर ट्रेनें 5 जून से फिर चलेंगी, गाजीपुर समेत बिहार के यात्रियों को बड़ी राहत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना के बढ़ते प्रकोप और यात्रियों की घटती सख्या के कारण रद कर दी गईं कई पैसेंजर ट्रेनों को फिर से शुरू किया जा रहा है। पूर्व मध्य रेलवे की ओर से इसके बारे में जानकारी दी गई है। इन ट्रेनों के चलने से यूपी बिहार के यात्रियों को बढ़ी राहत मिलेगी। यह ट्रेनें डेमू और मेमू स्पेशल पैसेंजर बनकर 5 जून से पटरी पर दौड़ने लगेंगी।

फिलहाल 24 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है। सभी ट्रेनों का ठहराव, समय और मार्ग पहले की तरह रहेगा। इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इन पैसेंजर ट्रेनों के शुरू होने से यूपी के बलिया, गाजीपुर, चंदौली के य़ात्रियों को बिहार के विभिन्न जिलों में जाने में सुविधा होगी। इसके साथ ही बिहार के दरभंगा, सहरसा, राजगीर, गया, वैशाली, सोनपुर, कटिहार, समस्तीपुर आदि जिलों के यात्रियों को राहत मिलेगी।

'