Today Breaking News

महज 12 हजार रुपये में खरीदें BAJAJ से लेकर HONDA की बाइक्स

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. देश में नई-नई बाइक के साथ पुरानी बाइक्स की भी डिमांड काफी ज्यादा है, सेकंड हैंड बाइक्स ऐसे लोगों को भाती हैं जिनका बजट कम होता है या फिर जो लोग पहली बार बाइक खरीदने की सोचते हैं। सेकंड हैंड बाइक खरीदने के लिए इस समय कई ऑप्शन आपको मिल जायेंगे। लेकिन सही जगह से बाइक खरीदना ज्यादा बेहतर होता है।  कुछ अच्छे पोर्टल इस समय मौजूद हैं जहां से आप सेकंड हैंड बाइक खरीद सकते हैं, इसके अलावा कुछ ओपन मार्केट से भी आप संपर्क कर सकते हैं। यहां हम आपको बाइक देखो वेबसाइट पर मिल रही कुछ अच्छी सेकंड हैंड बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं। यहां हम आपको बजाज ऑटो, होंडा और हीरो की बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।   

Bajaj Pulsar 150 STD 2007 का मॉडल

बाइक देखो (BikeDekho) वेबसाइट पर इस समय सेकंड हैंड बाइक सेक्शन में कई मॉडल आपको मिल जायेंगे, उसी सेक्शन में बजाज पल्सर 150 STD भी मौजूद है इंजन की बात करें तो बाइक में 149cc का इंजन लगा है जोकि 14PS की पावर और 13.4 Nm का टॉर्क लगा है। एक लीटर में यह बाइक 65kmpl का माइलेज देती है बाइक में डिस्क और ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है इसमें Tubeless टायर्स लगे हैं। यह 2007 का मॉडल है। बाइक 53 हजार किलोमीटर चली है। फिलहाल इसकी फर्स्ट ओनरशिप है। इस बाइक की डिमांड 12,000 रुपये है।


Honda CB Shine 2011 का मॉडल

इस लिस्ट में होंडा की CB शाइन भी मौजूद है। इस बाइक की डिमांड 12,000 रुपये है। यह मॉडल 2011 का मॉडल है। यह फर्स्ट ओनरशिप की है अभी तक यह 72,000  किलोमीटर तक चली है।इंजन की बात करें तो बाइक में 125cc का इंजन लगा है जोकि 10.30 PS की पावर और 10.30 Nm का टॉर्क मिलता है। यह बाइक ड्रम और डिस्क ब्रेक के साथ है। इसमें Tubeless टायर्स दिए हैं। फिलहाल इसकी फर्स्ट ओनरशिप है। बाइक की कंडीशन बेहतर है।


Hero Splendor Plus 2018 का मॉडल

इस लिस्ट में हीरो स्प्लेंडर प्लस भी शामिल है, यह 2018 का मॉडल है. यह बाइक सिर्फ 5000 किलोमीटर तक चली है। और इसी फर्स्ट ownership है. यह सेल्फ एलाय व्हील के साथ है। इंजन की बात करें तो बाइक में 97.2 cc का इंजन लगा है जोकि 8.36 PS की पावर और 8.05Nm का  टॉर्क मिलता है। इस बाइक में ड्रम ब्रेक लगे हैं, यह बाइक Tubeless टायर्स लगे हैं । इस बाइक की डिमांड 15,000 रुपये है।


Bajaj CT 100 ES Alloy 2016 का मॉडल

बाइक देखो वेबसाइट पर बजाज की CT 100 ES एलाय उपलब्ध है। इस बाइक की डिमांड 15,000 रुपये है। यह 2016 का मॉडल है। यह बाइक सिर्फ 42000 किलोमीटर तक चली है। फिलहाल इसकी फर्स्ट ओनरशिप है। बाइक की कंडीशन बेहतर है। इंजन की बात करें तो इस बाइक में 102cc का इंजन लगा है जोकि 7.9PS की पावर और 8. 34Nm का टॉर्क देता है, यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से साथ है। इस बाइक में ड्रम ब्रेक लगे हैं। यह बाइक Tubeless टायर्स लगे हैं । यह बाइक इलेक्ट्रिक स्टार्ट के साथ है।


यहां ध्यान देने वाली बात यह कि आप जब भी इन बाइक्स को खरीदने जायें तो फाइनल डील करने से पहले आप बाइक चलाकर जरूर देखें, साथ ही बाइक की हिस्ट्री और डॉक्यूमेंट की भी जांच जरूर करें ताकि आपकी डील अच्छी रहे। 

'