Today Breaking News

Ghazipur: जनपद के 14 ब्लाकों में 157 बूथों पर आज होगा पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जनपद में पंचायत उपचुनाव के लिए 87 मतदान केंद्रों के 157 बूथों पर आज यानी शनिवार को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। शुक्रवार को ही बूथों पर पोलिग पार्टियां पहुंच गईं। मतदान को शांतिपूर्वक कराने के लिए एसडीएम, तहसीलदार के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट चक्रमण करते रहेंगे। सुरक्षा के लिए सभी बूथों पर पुलिस की तैनाती की गई है।

पंचायत सामान्य निर्वाचन के समय प्रधान के तीन व बीडीसी के पांच प्रत्याशियों की किसी न किसी कारण से मृत्यु होने व ग्राम पंचायत सदस्यों के सभी पदों पर उम्मीदवारी नहीं करने के कारण यह पद रिक्त रह गए थे। इसके कारण 500 ग्राम सभाओं का गठन पूरा नहीं किया जा सका था। इसे पूरा करने के लिए जनपद में उपचुनाव कराया जा रहा है। प्रधान पद पर जमानियां के देवाबैरनपुर, भावंरकोल के चकअहमद कला, सैदपुर के नेवादा कला में 11, बीडीसी पद पर मरदह के तिलाड़ी तृतीय, कासिमाबाद में दरियापुर-58, सैदपुर के गोपालपुर-76 व सादात के मजुई द्वितीय में 22 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा। बाराचवर के करीमुद्दीनपुर तृतीय सीट पर महज एक नामांकन से वहां बीडीसी के लिए निर्विरोध निर्वाचन तय है। सभी प्रत्याशियों का भाग्य आज बैलेट बाक्स में बंद हो जाएगा। 14 जून को इनके भाग्य का फैसला मतगणना के बाद होगा।

'