Today Breaking News

Ghazipur: डायवर्जन बनाए बिना को तोड़ दिया पुल, अब नए पुल निर्माण से ठप है आवागमन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आवागमन की व्यवस्था किए बगैर ही विकास खंड भांवरकोल के कोटवा-लट्ठूडीह मार्ग पर स्थित बसनिया में पुल का निर्माण कराया जा रहा है। इससे आवागमन बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर लोगों में रोष गहराने लगा है।

मालूम हो कि भांवरकोल क्षेत्र के कोटवा-लट्ठूडीह मार्ग पर बसनिया के पास स्थित पुराने पुल को डायवर्जन बनाए बिना को तोड़ दिया गया और नए पुल का निर्माण शुरु करा दिया गया। इसकी वजह से मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया है। लोग करइल के लोग जिला मुख्यालय और बक्सर-बिहार से कट गए। यहां पहुंचने के लिए काफी लम्बी दूरी तय करनी पड़ रही है। इससे लोगों में संबंधित विभाग के प्रति रोष गहराता जा रहा है। लोगों का कहना है कि बिना नए पुल का निर्माण कराए ही पुराने पुल को ध्वस्त कर दिया गया है। इससे आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश होने पर आवागमन की परेशानी और इजाफा हो जा रहा है।


'