Today Breaking News

Ghazipur: कीचड़ युक्त सड़कों से आने-जाने को विवश हैं ग्रामीण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पिछले एक महीने से क्षेत्र में हो रही बारिश से आमजन का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गांवों की गलियों के साथ मुख्य मार्ग भी अपनी असलियत को बयां करने लगे हैं। कई गांवों को जाने वाली सड़कों का यह हाल हो गया है कि जलनिकासी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। 

बारिश के बाद नाली का पानी सड़क ही बह रहा है। पानी के सूखने के बाद पूरी सड़क पर कीचड़ लगा रहता है। इसके चलते दोपहिया वाहनों व साइकिल सवारों के टायर फिसलने लगते हैं। राहगीर गंदे पानी और कीचड़ से होकर आने-जाने को मजबूर हैं। स्थानीय विकास खण्ड के बहादुरपुर, किशुनीपुर, नरियाव, कसेरा पोखरा, खिदिरपुर, चकियां, ताजपुर मांझा आदि गांवों की सड़कों के साथ ज़मानियां-दिलदारनगर मुख्य मार्ग, मतसा-महेवां संपर्क मार्ग, नरियांव-पचोखर लिंक मार्ग की हालत बद से बदतर हो गयी है। इन सड़कों पर गुजरने वाले लोग कीचड़ से होकर गंतव्य तक जाने को विवश रहते हैं। इन सड़कों पर सफर करने वाले राहगीरों का कहना है कि फिसलन भरी सड़क पर सफर करना जोखिम उठाने के समान है। क्षेत्रवासियों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द से जल्द इसकी मरम्मत कराने की मांग की है।

'