Today Breaking News

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश के आसार, इतने दिनों तक होगी वर्षा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। फिलहाल, राज्य में मानसून अभी आगे नहीं बढ़ा है। मंगलवार को भी मानसून की उत्तरी सीमा की लाइन प्रदेश में बाराबंकी, बरेली, सहारनपुर से होकर गुजर रही थी।

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के विभिन्न अंचलों में बारिश का सिलसिला 19 जून तक जारी रहेगा। बीते 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के जिलों में में कहीं भारी तो कहीं सामान्य बारिश हुई। पश्चिमी यूपी में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई। इस अवधि में प्रदेश में सबसे अधिक 27 सेंटीमीटर बारिश खीरी जिले के धौरहरा में रिकार्ड की गई।


इसके अलावा श्रावस्ती के भिनगा में 18, बहराइच के महसी में 16, गोण्डा में 14, खीरी के निघासन, प्रतापगढ़ के कुण्डा,खीरी के पलियाकलां व सरदारनगर में 13-13, बहराइच, श्रावस्ती के काकरधारीघाट, गोण्डा के तरबगंज, महाराजगंज के निचलौल में 10-10 सेमी बारिश दर्ज की गई।


मानसून आते ही दुधवा और पीटीआर बन्द

मानसून की दस्तक के साथ ही मंगलवार से आधिकारिक तौर पर खीरी का दुधवा टाइगर रिजर्व और पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) का यह सत्र खत्म हो गया। अब सैलानियों के लिए दोनों स्थानों के द्वार बंद कर दिए गए हैं। अब पांच माह बाद सत्र फिर से प्रारंभ होगा।

'