Today Breaking News

बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा बोले - नेता नहीं, विश्वास के कस्टोडियन बनकर करें काम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. GHAZIPUR NEWS LUCKNOW Online Desk: राज्‍य ब्‍यूरो। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को यहां इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि छोटे चुनाव जीतना ज्यादा मुश्किल होता है। आप सभी सौभाग्यशाली हैं। 

अब खुद को जनता की सेवा में समर्पित करें। आपको जनता ने चुनकर यहां भेजा, इसलिए नेता नहीं, जनता के विश्वास के कस्टोडियन बनकर काम करें। नड्डा ने मन्त्र दिया कि जनता की जरूरत के हिसाब से एजेंडा तय करें। मोदी-सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ अपने ब्लाक के प्रत्येक पात्र जरूरतमंद तक पहुंचाएं। 

यह देने वाली सरकार है, आप लेने वाले बनकर जनता तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि ईमानदार और सेवा समर्पित नेतृत्व को जमीनी स्तर पर मजबूती देने की जिम्मेदारी आपकी है। सम्मेलन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी संबोधित किया। मंच पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा और गुजरात के सांसद रामभाई मोकरिया भी थे।

जेपी नड्डा ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में आज यूपी तेजी से तरक्की कर रहा है। दशकों से कई गांव ऐसे थे जहां कभी बिजली नहीं आई लेकिन मोदी और प्रदेश में योगी के नेतृत्व में आज लोगों के जीवन में रोशनी आई है। पहले भारत की तस्वीर थी कि धुएं में फेफड़ा जलाकर महिला अपने परिवार को खाना खिलाती थी, लेकिन मोदी ने उज्ज्वला योजना से महिलाओं की जिंदगी बदलने का काम किया है। मोदी का संकल्प है कि कोई भी पक्की छत से वंचित न रहे। आप सभी उनके संकल्प को पूर्ण करने के लिए गांव-गांव घर-घर जाकर प्रयास करिए।

उन्होंने कहा कि पीएम किसान मानधन योजना से अब तीन हजार रुपये की मासिक पेंशन 60 साल की उम्र होने पर मिलने लगी है। क्या ये किसानों के लिए किया गया बड़ा फैसला नहीं है? पहले की सरकारों में यूरिया लेने के लिए किसानों को लाठी खानी पड़ती थी। नीम कोटेड यूरिया किसानों को देकर यूरिया की ब्लैक मार्केटिंग रोक दी गई है। इन विषयों की चर्चा किसानों के बीच करें। आज तक किसी सरकार ने किसानों का सम्मान नहीं किया। ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार है जिसने किसान सम्मान की राशि देकर उनका मान बढ़ाया है। डीएपी जो 2400 रुपये में आता था आज वह 1200 रुपये में आता है। आप सभी को लोगों को इसे बताना होगा कि मोदी सरकार किसानों की हितैषी है।

'