Today Breaking News

गाजीपुर जिला जेल में कल से बंदियों से मुलाकात कर सकेंगे स्वजन, 16 महीनों से अपनों से मुलाकात के लिए तरस रहे थे कैदी, गाइडलाइन भी जारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिला जेल में 16 महीने से अपनों से मुलाकात के लिए तरस रहे बंदियों के लिए खुशखबरी है। वह आजादी के अगले दिन 16 अगस्त से स्वजन से मुलाकात कर सकेंगे। इस आशय का शासनादेश भी जेल प्रशासन को प्राप्त हो गया है। 

इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी की गई है, जो इसका पालन करेगा, वहीं बंदी से मिल सकेगा। शासन के इस आदेश से न सिर्फ बंदी बल्कि उनके स्वजन भी काफी खुश हैं। विदित हो कि कोरोना संक्रमण के कारण मार्च 2020 के आखिरी सप्ताह से जिला जेल में निरुद्ध बंदियों से मुलाकात बंद कर दी गई थी।

बंदियों से मुलाकात को लेकर ये है गाइडलाइन

  • प्रत्येक मुलाकाती को बंदियों से मिलने से पहले जेल-प्रशासन को 72 घंटे के अंदर की आरटीपीसीआर रिपोर्ट देनी होगी।
  • बंदी से सप्ताह में एक बार में अधिकतम दो लोग ही मुलाकात कर सकेंगे।
  • मुलाकात के दौरान कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा। मुलाकाती को थर्मल स्कैनिग, सैनिटाइजेशन और मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना होगा।
  • मुलाकात के बाद बंदियों को भी बैरक में जाने से पहले खुद के हाथ आदि को सैनिटाइज करना होगा।

जिला कारागार में बंदियों के स्वजन से 16 अगस्त से मुलाकात की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शासन की ओर से जारी कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मुलाकाती बंदियों से मिल सकेंगे।-शिवकुमार यादव, जेलर।

'