Today Breaking News

ग्राम पंचायत सहायक भर्ती: 24 अगस्त से तैयार होगी मेरिट सूची, बम्पर आवेदन आए हैं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पंचायत सहायक, अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री आपरेटर पद के लिए बम्पर आवेदन आए हैं। पंचायत सहायक के एक पद पर औसतन 10 युवक-युवतियों ने अपनी दावेदारी पेश की है। ग्राम पंचायत, ब्लॉक व डीपीआरओ कार्यालय में मिला दे तो 494 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक के लिए 4685 आवेदन आए हैं।

शहरी सीमा से लगे हुए काकोरी ब्लॉक में पंचायत सहायक के लिए सबसे अधिक मारामारी है। यहां एक पद के लिए मुकाबले में 12 (11.70) उम्मीदवार हैं। 47 पंचायतों वाले इस ब्लॉक में 550 युवाओं ने आवेदन किया है। जबकि सबसे कम उम्मीदवार मोहनलालगंज ब्लॉक में दिख रहे हैं। ब्लॉक की 78 पंचायतों में मात्र 528 आवेदन आए। यानी औसतन एक पद पर सात उम्मीदवार ही हैं।  ये  भी पढ़े: स्टाफ नर्स भर्ती में 3 सितंबर तक आवेदन का मौका, इनको मिलेगी वरीयता, आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ी

राजधानी लखनऊ के सबसे बड़े बीकेटी ब्लॉक में सबसे अधिक आवदेन जमा हुए। ब्लॉक की 94 पंचायतों में 1025 लोगों ने फार्म भरे। यहां एक पद पर औसत 11 अभ्यर्थी हैं। जबकि अन्य ब्लॉकों में पंचायत सहायक के एक पद पर आवेदन का औसत नौ व 10 के बीच है। डीपीआरओ शास्वत आनंद सिंह बताते हैं कि आवेदन करने वालों में हाई स्कूल-इंटर से लेकर स्नातक व परास्नातक तक के अभ्यर्थी शामिल हैं। आवेदन दो से 17 अगस्त तक लिए गए थे।

24 अगस्त से तैयार होगी मेरिट सूची

डीपीआरओ व ब्लॉक पर आए आवेदन पत्रों को 23 अगस्त तक संबंधित ग्राम पंचायतों में भेजा जाएगा। डीपीआरओ बताते हैं कि 24 से 31 अगस्त के बीच आवेदन पत्रों की हाईस्कूल व इंटर के नंबरों के आधार पर श्रेष्ठता सूची बनेगी। ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के सामने प्रस्तुत की जाएगी। फिर इसे डीपीआरओ के पास भेजा जाएगा। जिला स्तरीय समिति परीक्षण व संस्तुति करेगी। आठ से 10 सितम्बर तक चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र मिल जाएंगे। ये भी पढ़े:  क्या बदलेगा लेखपाल भर्ती परीक्षा 2021 का सिलेबस, यहाँ पढ़े जरूरी जानकारी

'