Today Breaking News

Ghazipur: ग्राम पंचायत अधिकारी शिशिर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के असावर ग्राम सभा में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ सरकारी घन के दुरूपयोग के मामले में एडीओ पंचायत अनिल यादव की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार की देर शाम मुकदमा दर्ज किया। 

विकास कार्यों के संबंध में ग्रामीण दीपक कुमार राय, रमाकांत चौहान, विनोद राय और अन्य लोगों द्वारा शपथ पत्र के द्वारा ग्राम सभा में कराए गए विकास कार्यों में अनियमितता और सरकारी घन का दुरूपयोग की शिकायत की जांच जिलाधिकारी से किया था। डीएम के आदेश पर जिला उद्योग अधिकारी द्वारा जांच किया गया। 

जांच में पता चला कि ग्राम पंचायत असावर में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी शिशिर कुमार सिंह ने अपने कार्यकाल में ग्राम पंचायत का असावर में कराए गए शौचालय निर्माण, स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट, हैंडपंप रिबोर और हैंडपंप मरम्मत तथा पुलिया निर्माण में अनियमितता में 53 लाख 99 हजार 195 रुपये की धन राशि का दुरुपयोग किया गया है। थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की शिशिर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

'