Today Breaking News

गाजीपुर में गंगा का जलस्तर प्रति घंटा 6 सेमी की रफ्तार से बढ़ रहा, सहमे तटवर्ती

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में करीब एक माह बाद एक बार फिर गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने लगी है। शुक्रवार की सुबह से गंगा छह सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही थी। 

इसके कारण तटवर्ती गांव के लोग सहमे नजर आए। शुक्रवार को दिन में दो बजे गंगा का जलस्तर 58.310 मीटर और तीन बजे तक 58.370 मीटर दर्ज किया गया। हालांकि यह अभी खतरे के निशान से 4.735 मीटर नीचे है।

गाजीपुर जिले में गंगा का चेतावनी बिंदु 63.105 मीटर है। पिछले महीने 16 अगस्त को चेतावनी बिंदु को पार करते हुए गंगा का जलस्तर 64.680 मीटर तक पहुंच गया था। इससे तटवर्ती गांवों और निचले इलाकों में जल प्लवन की स्थिति बन गई थी। पानी कई गांवों की बस्तियों में प्रवेश कर गया था, जिससे लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा था।

बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बाढ़ एवं आपदा विभाग को अलर्ट किया गया है। केंद्रीय जल आयोग गाजीपुर के प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि गंगा के जलस्तर में प्रति घंटे छह सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आगे भी जलस्तर में वृद्धि की संभावना है।

'