Today Breaking News

कोरोना संक्रमण से गाजीपुर जिला मुक्त, कोई पाजिटिव नहीं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपदवासियों के लिए अच्छी खबर है कि गाजीपुर में अब गुरुवार को एक मरीज के स्वस्थ होने के बाद संक्रमण से मुक्त हो गया है। लेकिन कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए शासन से जारी गाइड लाइन का पालन करना होगा। 

गाजीपुर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने के कारण अस्पतालों में बेड और आक्सीजन की किल्लत लोगों को झेलनी पड़ी थी, लेकिन लोगों की समझदारी और जागरूकता से जिला कोरोना मुक्त हो गया है। जिले में अब तक 21638 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे, जिसमें 282 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 21357 लोग स्वस्थ हुए थे। 

अबतक नौ लाख 21 हजार 936 संदिग्ध मरीजों का सैंपल की जांच की गई है, जिसमें आठ लाख 96 हजार 328 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना के नोडल व एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि गाजीपुर जनपद कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है। संक्रमण मुक्त होने के बाद भी कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें।


'