Today Breaking News

पटना से वाराणसी के बीच मेमो पैसेंजर ट्रेन का परिचालन आज से, सुबह 10: 17 बजे जमानियां स्टेशन पहुंचेगी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बिहार की राजधानी पटना और प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बीच मेमो पैसेंजर ट्रेन का परिचालन पुन: 16 सितंबर से शुरू होगा। इससे दैनिक यात्रियों सहित व्यापारियों व छात्र छात्राओं को पटना व वाराणसी आने जाने में काफी सहूलियत होगी।

ट्रेन संख्या 03298 अप बिहार के पटना जंक्शन से सुबह 5:54 बजे खुलकर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए बक्सर स्टेशन पर सुबह 9:05 बजे पहुंचेगी। वहां से 9:10 बजे खुलकर सभी स्टेशनों पर रुकते हुए दिलदारनगर स्टेशन पर सुबह 10 बजे पहुंचकर 10:02 पर खुलकर 10: 17 बजे जमानियां स्टेशन पहुंचेगी और 10: 19 बजे खुलकर वाराणसी 1:10 पहुंचेगी। 

इसके बाद दोपहर तीन बजे डाउन में 03289 बनकर वाराणसी से शाम 5:30 बजे जमानियां स्टेशन पहुंचकर 5:32 बजे खुलकर 5: 47 बजे दिलदारनगर स्टेशन पहुंचकर 5:49 बजे खुलकर उसिया खास हाल्ट, भदौरा, करहिया, गहमर, बारा, चौसा, पावनी कमरपुर हाल्ट रुकते हुए बक्सर स्टेशन पर 19: 10 बजे पहुंचकर 19: 15 पटना को रवाना होगी और रात 12: 05 बजे पहुंचेगी। दिलदारनगर सेक्शन के यातायात निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि दानापुर नियंत्रण कक्ष से 16 सितंबर से पटना व वाराणसी के बीच स्पेशल मेमो पैसेंजर ट्रेन चलने की जानकारी मिली है।

'