Today Breaking News

गाजीपुर दिलदारनगर-ताड़ीघाट रूट पर पैसेंजर ट्रेन को दो फेरे चलाने की मिली मंजूरी, देखे टाइम टेबल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. क्षेत्रीय लोगों की मांग और ट्रेन संचाल को मुखर आवाज की सुनवाई रेलवे के कानों तक पहुंची। नगसर से लेकर दिलदारनगर के तमाम ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन आखिरकार रंग लाया। 

रेलवे प्रशासन को ग्रामीणों की मांग पर अमल करना और दिलदारनगर-ताड़ीघाट रूट पर पैसेंजर ट्रेन को दो फेरे में चलाये जाने की मंजूरी दे दी गयी। यह ट्रेन सुबह अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार ही दिलदारनगर से खुलकर ताड़ीघाट रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। 

फिर वहां से अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार खुलकर पुन: दिलदारनगर पहुंचेगी। इसके बाद शाम को भी यह ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित समय पर दिलदारनगर से खुलकर ताड़ीघाट पहुंचेगी और वहां से खुलकर फिर दिलदारनगर आयेगी। हालांकि, इस ट्रेन को तीन फेरे में चलाये जाने की मांग की गयी थी, लेकिन फिलहाल रेल प्रशासन दो फेरे में चलाने की मंजूरी दी है। 

इससे क्षेत्रीय लोगों में हर्ष है। इस मांग को लेकर नगसर व ताड़ीघाट स्टेशन पर असांव गांव निवासी समाजसेवी इंद्रजीत तिवारी निर्भिक ने ग्रामीणों के साथ ताली-थाली बजाकर अनोखा प्रदर्शन किया था। इंद्रजीत तिवारी निर्भिक का संघर्ष आखिरकार रंग लगाया। जहां उनकी मांग पर दो फेरे में दिलदारनगर व ताड़ीघाट के बीच पैसेंजर ट्रेन को सुबह व शाम अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार चलाये जाने की मंजूरी दे दी गयी है।

'