Today Breaking News

Ghazipur News : गाजीपुर में 59 हजार अंत्योदय लाभार्थियों का भी बनेगा कार्ड

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने खास पहल की है। शासन की ओर से मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से अंत्योदय कार्ड लाभार्थियों को जोड़ने को लेकर डीएम और सीएमओ को निर्देश जारी क‍िया गया है। नए शासनादेश के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों को भी मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का लाभ मिलेगा

गाजीपुर जिला प्रशासन की ओर से अंत्योदय कार्ड धारकों को कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का निर्देश द‍िया है। इसके अलावा ज‍िले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पतालों में भी नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थी परिवार को प्रति वर्ष पाँच लाख रुपये तक के फ्री इलाज की सुविधा दी जाती है। 2011 की जनगणना के आधार पर लागू इस योजना में बहुत से लाभार्थियों के छूट जाने के कारण मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान शुरू किया गया था, जिससे सभी को लाभ मिल सके।

अब तक 8.31 करोड़ का भुगतान

जिला सूचना प्रणाली प्रबंधक अमित उपाध्याय ने मीडिया को बताया कि ज‍िले में 1,57,750 परिवार का आयुष्मान कार्ड बनना है। इसमें से 75,988 परिवारों के 1,94,000 आयुष्मान कार्ड अब तक बनाए जा चुके हैं। इस योजना में अब तक ज‍िले में 10925 लाभार्थी इस योजना के तहत निशुल्क इलाज का लाभ ले चुके हैं। इसमें से ज‍िले के 6341 और ज‍िले के बाहर 4502 शामिल हैं। अभी तक 8.31 करोड़ का भुगतान संबंधित अस्पताल को किया जा चुका है।

 
 '