Today Breaking News

70 साल के डाक्‍टर की शर्मनाक हरकत, दुकान बंद कर किया युवती से दुष्‍कर्म का प्रयास

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मैरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र की एक कालोनी में बेटे की किराना दुकान पर बैठे निजी डॉक्टर ने दुध लेने आई किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोप है कि विरोध करने पर डॉक्टर ने किशोरी को धमकी दी। किसी तरह छूटकर भागी किशोरी ने आपबीती परिजनों को बताई। किशोरी के स्वजनों व कालोनी के लोगों ने डाक्‍टर को बंधक बनाकर जमकर पीटा। 

पिता को बचाने आए बेटो के साथ भी गुस्साए लोगों ने मारपीट कर डाली। तीनों को एक घंटे तक बंधक बनाकर रखा। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपित डाक्‍टर को बचाकर थाने ले गयी। भीड़ ने आरोपित को पुलिस से भी छीनकर पीटने का प्रयास किया। पुलिस ने 70 वर्षीय डॉक्टर के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह है मामला

सीओ कोतवाली अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि क्षेत्र निवासी एक किशोरी पास की किराना दुकान पर दुध लेने के लिए गयी थी। दुकान पर दुकानदार का पिता 70 वर्षीय डाक्‍टर बैठा हुआ था। कालोनी वासियो का कहना है कि डाक्‍टर ने किशोरी को दुकान में बंद कर शटर गिरा दिया। किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। उसी दौरान किशोरी के चीखने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे कालोनी वासी ने शोर मचा दिया। 

शोर की आवाज सुनकर किशोरी के स्वजन भी आ गये। कालोनीवासियों ने गेट तोड़कर किशोरी को बाहर निकाला और आरोपित डाक्‍टर को बंधक बनाकर मारपीट करनी शुरू कर दी। उसी दौरान आरोपित भीड़ से छूटकर कमरे में बंद हो गया। कालोनी के लोग डाक्‍टर के घर पहुंचे जहां डाक्‍टर के दो बेटों ने कालोनी के लोगो के साथ अभ्रदता कर दी।

गुस्साए लोगों ने डाक्‍टर के दोनों बेटों की भी धुनाई कर मौके पर पकड़ लाए। तीनों बाप बेटों को कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित डाक्‍टर को भीड़ से बचाकर थाने ले आई। किशोरी के पिता ने डाक्‍टर के खिलाफ तहरीर दी है। सीओ कोतवाली अरविंद कुमार चौरसिया का कहना है कि आरोपित डाक्‍टर के खिलाफ पास्को एक्ट या गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

 
 '