Today Breaking News

पुरानी पेंशन की मांग के साथ आंदोलन का शंखनाद - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मंगलवार को कर्मचारियों ने अधिकारों की आवाज बुलंद की। कर्मचारी शिक्षक अधिकारी एवं पेंशनर्स अधिकार मंच के आह्वान पर प्रदेशव्यापी आंदोलन के प्रथम चरण में सड़कों पर प्रदर्शन किया। सैकड़ों शिक्षक, कर्मचारियों, अधिकारी और पेंशनर ने पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों के समर्थन में बाइक जुलूस निकाला। विकास भवन पहुंचकर जुलूस सभा में तब्दील हो गया।

मंगलवार सुबह सिंचाई विभाग चौराहा से 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकार मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह व संयोजक अंबिका दुबे के संयुक्त नेतृत्व में बाइक जुलूस निकला। इसमें शामिल हजारों शिक्षक मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते चल रहे थे। विभिन्न मार्गों से होता हुआ जुलूस विकास भवन पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। इस मौके पर मंच के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार यदि पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगें नहीं मानती है तो सरकारी शिक्षक महा हड़ताल करने को विवश होंगे। 

मंच के संयोजक अंबिका प्रसाद दुबे ने कहा कि यदि नई पेंशन नीति इतनी ही अच्छी है तो सांसद, विधायक पुरानी पेंशन ही क्यों ले रहे हैं। हमें नई और तुम्हें पुरानी, अब न चलेगी यह मनमानी का नारा देते हुए कहा कि जो भी राजनीतिक दल अपने चुनावी घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे, इस बार कर्मचारी समाज व उनके परिजन उसी पार्टी को समर्थन करेंगे। कहा कि मांगों के समर्थन में 11 अक्तूबर को कर्मचारी विकास भवन में अपनी आवाज बुलंद करेंगे। मांगें पूरी होने तक कर्मचारी लड़ाई जारी रखेंगे।अंत में मुख्यमंत्री को सम्बोधित 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से उनके प्रतिनिधि को सौंपा गया।

जुलूस में इंजीनियर सुरेंद्र प्रताप, जितेंद्र यादव, गोपाल खरवार, डीपी राय, अमित श्रीवास्तव, बैजनाथ तिवारी, पवन पाण्डेय, रविशंकर सिंह, ओमप्रकाश यादव, सूर्यभान राय, सुभाष सिंह, जमुना यादव, विपिन यादव, नारायण उपाध्याय, डा. भास्कर दुबे, उदयराज सिंह, प्रवीण सिंह कुशवाहा, अशोक सिंह, डा. जी सिंह, डा. योगेश चौधरी, डा. राघवेंद्र पाण्डेय, इं. अखिलेश यादव ,अमर शर्मा, भूपेंद्र सिंह, प्रमोद मिश्रा, सविता सिंह, संगीता कुशवाहा, संतोष यादव, राकेश यादव, शेषमणि गौतम, डीएन राय, जनार्दन सिंह, नीरज सिंह, शैलेंद्र पाण्डेय, अवधेश कुशवाहा, नागेंद्र यादव, नितेश सिंह, अजीत पाण्डेय, कन्हैया यादव, सुधीर, विनीत यादव, धर्मेंद्र, विपिन, शिव केशर, सुनील कुशवाहा, शिवप्रकाश त्रिपाठी अनिल, विसर्जन, राजेश सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।


'