Today Breaking News

बीते 28 दिनों में 9.10 रुपये महंगा हुआ डीजल, आज भी भड़का

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel) में आज फिर लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी हुई। दरअसल, कच्चा तेल (Crude Oil) इस समय दुनिया भर के बाजारों (Global Economy) का तेल निकाले हुए है। ऐसा इसलिए, क्योंकि कच्चे तेल के बाजार (Crude Oil Market) में तेजी कायम है। इस महीने भी कच्चा तेल (Crude Oil) करीब 10 फीसदी चढ़ गया है।

इसका असर दुनिया भर के पेट्रोल-डीजल बाजार (Petrol-Diesel Market) पर पड़ रहा है। तभी तो यहां, घरेलू बाजार (Domestic Market) में दो दिनों की स्थिरता के बाद आज लगातार चौथे दिन पेट्रोल-डीजल बाजार (Petrol Diesel Market) में आग लगी। पिछले सप्ताह में भी देखें तो दो दिन को छोड़ कर अन्य दिन पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) में हर रोज आग लगी थी। आज भी दोनों ईंधनों के दाम बढ़े हैं। दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में शनिवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल प्रति लीटर 35 पैसे महंगा हो कर 108.99 रुपये पर पहुंच गया। डीजल भी हर लीटर पर 35 पैसे महंगा हो कर 97.72 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

बीते 25 दिनों में 7.80 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल

बीते सितंबर महीने की 28 तारीख को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। दरअसल, सितंबर के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई, वह आज भी जारी है। हां, बीच में कुछ दिनों के लिए भी इसे जरूर विराम मिला। वैसे भी, इस समय कच्चे तेल की कीमतें (Crude Oil Prices) 85 डॉलर के आसपास चल रहा है। इसलिए सभी पेट्रोलियम पदार्थ (Petroleum Products) महंगे हो रहे हैं। पेट्रोल की कीमतों में देखें तो बीते 25 दिनों में ही यह 7.80 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

28 दिनों में 9.10 रुपये महंगा हुआ डीजल

पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार (Diesel Market) ज्यादा तेज हुआ है। कारोबारी लिहाज से देखें तो पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना (Manufacturing of Diesel) महंगा पड़ता है। लेकिन भारत के खुले बाजार (Retail Market) में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। बीते 24 सितंबर से यहां जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई वह आज भी नहीं रूकी। हालांकि, बीच में कुछ दिनों इसमें विराम भी रहा। इस दौरान पेट्रोल के मुकाबले डीजल ज्यादा महंगा हुआ है। बीते 28 दिनों में ही यह 9.10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।

कच्चे तेल की कीमत 85 डॉलर के करीब

लोग भले ही क्लीन फ्यूल (Clean Fuel) का उपयोग बढ़ाने की बात करें, लेकिन फॉसिल फ्यूल (Fossil Fuel) का उपयोग बढ़ता ही जा रहा है। तभी तो इस महीने भी अमेरिकी बाजार में कच्चा तेल 10 फीसदी चढ़ कर बंद हुआ। शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 0.06 डॉलर की तेजी के साथ 84.38 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) तो 0.76 डॉलर बढ़ कर 83.57 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।

'